उत्तरप्रदेश : पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़

By: Ankur Sat, 26 June 2021 10:35:14

उत्तरप्रदेश : पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़

उत्तरप्रदेश के मेरठ में नौचंदी थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह अवैध रूप से फर्जी दस्तावेजों, मार्कशीट व चिकित्सकीय डिग्रियां बनाकर युवक युवतियों को अपने जाल में फंसाकर मोटी कमाई करता था। गिरोह का मुख्य आरोपी फरार है, वहीं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी ने इंटरनेट पर भी अपना प्रचार किया हुआ था, जिसे जानने के बाद काफी संख्या में लोग गिरोह से संपर्क कर प्रमाण पत्र बनवाते थे। वहीं पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में विभिन्न नामी संस्थानों की फर्जी मार्कशीट्स डिग्री और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार नौचंदी पुलिस टीम ने जी ब्लॉक शास्त्रीनगर में अवैध रूप से चल रहे फर्जी दस्तावेजों, फर्जी मार्कशीट बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी हर्षित बुद्धिराजा पुत्र विनोद बुद्धिराजा निवासी डी प्रह्लादनगर को उसके मेडिकल थानाक्षेत्र स्थित ए-16 एस-1 कीर्ति पैलेस से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रैकेट के मुख्य आरोपी जवाहर लाल रैना और उसकी पत्नी रीता रस्तौगी की तलाश की जा रही है। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा प्रमाणपत्र, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एनरोलमेन्ट, एनओसी, भरी व खाली एडमिशन एक्जामिनेशन फार्म, अन्य दस्तावेज, कम्प्यूटर, प्रिंटर, मोहरे, स्टीकर आदि बरामद की गई।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : बीते 24 घंटों में मिले 177 नए कोरोना पॉजिटिव, घटकर 1885 रह गए सक्रिय मामले

# उत्तराखंड : 26962 सैंपल जांच में मिले 164 नए कोरोना संक्रमित, 272 मरीज हुए ठीक

# चीन का अनोखा अंडरग्राउंड 18 मंजिला होटल जिसमें जमीन के नीचे बने हैं 16 फ्लोर

# अल्जाइमर के कारण अपनी ही बीवी को भूल गया शख्स, अब हुआ कुछ ऐसा कि फिर से हुई शादी

# WTC फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इस बात को लेकर हैरान हैं वेंगसरकर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com